आदित्यपुर, दिसम्बर 29 -- चांडिल, संवाददाता। सरायकेला-खरसावां के चांडिल अनुमंडल में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को सुबह चार बजे कुकडू प्रखंड के लेटेमदा गांव स्थित टोला नूतनडीह में हाथी ने किसान गौरांग महतो उर्फ बुका महतो(50 वर्ष) को कुचल कर मार डाला। इस वर्ष हाथी की चपेट में आकर जान गंवाने की यह दूसरी घटना है। जानकारी के मुताबिक गौरांग ने अपने खलिहान में आहट सुनने पर लगा कि बैल घुसा है। जैसे ही वह खलिहान में गया तो हाथी ने कुचलकर मार डाला। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेंजर शशि प्रकाश रंजन,वनपाल राणा प्रताप महतो व अन्य वनकर्मी नूतनडीह पहुंचे। इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। वन विभाग ने मृतक के परिजन को तत्काल नगद 50 हजार रुपया दिया तथा बाकी साढ़े तीन लाख रुपये कागजी प्रक्...