आदित्यपुर, अक्टूबर 11 -- सरायकेला, संवाददाता। सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर भोलाडीह के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार जीजा और साले की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान सरायकेला के साहेबगंज निवासी गोपी बारी और बोकारो जिला निवासी अर्जुन लमाय के रूप में हुई। घटना रात साढ़े आठ बजे के आसपास की है। बताया जाता है कि दोनों बाइक से कांड्रा की ओर गये थे, जहां से साहेबगंज लौट रहे थे। भोलाडीह गांव के पास पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन ठोकर मार निकल गया। इस घटना में दोनों की मौत हो गयी इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सरायकेला सदर अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है। सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है, जबकि शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा...