जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- कोल्हान के दो जिलों में रक्त से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए झारखंड सरकार ने कदम उठाया है। राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की स्थापना के लिए कुल 10.03 करोड़ रुपये का आवंटन स्वीकृत किया गया है। इस पहल से बेहतर उपचार और आपातकालीन सेवाओं में तेजी देखने को मिलेगी। स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं को पत्र लिखकर यह जानकारी दी। सदर अस्पताल चाईबासा और सदर अस्पताल सरायकेला को यूनिट स्थापना के लिए 59 लाख रुपये का आवंटन मिला है। इससे पूरे रक्त की बजाय आवश्यकता के अनुसार प्लाज़्मा, प्लेटलेट्स और पैक्ड सेल्स उपलब्ध कराए जा सकेंगे। इससे गर्भवती महिलाओं, दुर्घटना पीड़ितों और डे...