सराईकेला, अप्रैल 21 -- सरायकेला।सरायकेला के आसनबनी के सामुदायिक भवन परिसर में का परंपरागत स्वशासन व्यवस्था पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मूल रूप से चार पिड ,बड़अ पिड़, कुंचुम पिड़ और दुगनी पिड़ , बाकसाई पिड़ के हजारों माहतअ , परगनैत एवं अन्य विद्वान उपस्थित हुए। कार्यशाला में कुड़मि समुदाय के परंपरागत स्वशासन व्यवस्था , संस्कृति पर आधारित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। कार्यशाला में वक्ता के रूप में कुड़मि स्वशासन व्यवस्था पर अपना शोध करने वाले लखिन्द्र महतो खूंटी तथा कोल्हान विश्वविद्यालय की कुड़मलि सहायक प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र महतो ने विस्तार पूर्वक जानकारी साझा कियें। अन्य अतिथियों ने गुरु प्रसाद महतो कुड़मालि सहायक प्रधानाध्यापक , नुनु राम महतो जाने-माने पत्रकार, रुद्र प्रताप महतो शिक्षक , ...