सराईकेला, अक्टूबर 9 -- सरायकेला:सरायकेला-खरसावां पथ के सातवें किलोमीटर पर खप्पर साही के समीप संजय नदी पर बना लगभग 120 मीटर लम्बा आरसीसी पुल विगत 12 वर्षो बाद भी इस पुल का एप्रोच रोड नहीं बन पाया है जिसके कारण खरसावां,कुचाई, दलभंगा और उस इलाके के सुदूर देहात से आने वाले हजारों लोगों को जिला मुख्यालय सहित अस्पताल आदि आने-जाने में काफी भारी परेशानी झेलना पड़ता है. पुल चालू नहीं है इसलिए नीचे बिना गार्ड वाल के बने संकीर्ण रास्ते से प्रतिदिन गुजरना पड़ता है, नदी में पानी बढ़ जाने से रास्ता बंद हो जाता है. इसलिए आम जनता की समस्या को देखते हुए झारखंड लीगल एडवाइजरी एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश ने झारखंड उच्च न्यायालय रांची में जनहित याचिका दायर किया है एवं उक्त पुल के बाकी काम एवं पहुंच पथ का निर्माण अविलम्ब पूरा कराने क...