सराईकेला, जुलाई 21 -- सरायकेला।नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले छह महीनों से लगातार पानी की गंभीर किल्लत बनी हुई है। शहरी इलाकों में लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं, जबकि सरकारी स्तर पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों को हर दिन एक-एक बूंद पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत प्रशासन पर लापरवाही और संवेदनहीनता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो स्थायी समाधान निकाला गया और न ही कोई जवाबदेही तय की गई। इस गंभीर मुद्दे को लेकर मंगलवार सुबह 11 बजे से आम नागरिकों द्वारा नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की शुरुआत की जाएगी। आंदोलन का नेतृत्व सरायकेला विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य करेंगे। सनंद आचार्य ने जानकारी दी क...