सराईकेला, जुलाई 29 -- सरायकेला। मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे एक जंगली हाथी झुंड से बिछड़कर सरायकेला के किता गांव में घुस गया। हाथी को गांव में देखकर लोगों के बीच दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग और सरायकेला थाना को दी। सूचना मिलने पर सरायकेला थाना की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची थी। वन विभाग की इस निष्क्रियता ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं होती, तो बड़ी घटना घट सकती थी। हाथी को ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह आबादी वाले क्षेत्र से बाहर निकाला। हाथी गांव से निकलकर पाटाहेसल जाने वाले रास्ते में स्थित सरकारी विद्यालय के समीप जाकर रुक गया। विद्यालय के पास हाथी के मौजूद रहने से स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर खत...