शाहजहांपुर, मार्च 10 -- शाहजहांपुर महानगर के रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला सरायकाइयां में ईको गाड़ी में बैठाकर दंपति के साथ लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने पीड़ित दंपति से पूछताछ की। मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ईको चालक से किराये को लेकर विवाद का मामला सामने आ रहा है। निगोही क्षेत्र के एक गांव निवासी मांगे सोमवार को अपनी ससुराल थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव नागरपाल आए थे। यहां पत्नी ललिता की विदा कराकर पहले हरदोई बाईपास चौराहे पर आए। यहां से ईको गाड़ी में बैठकर रोडवेज बस स्टेशन पर जा रहे थे। मांगे के मुताबिक सराय काइयां के पास ईको में बैठे चार लोगों ने उनके साथ छीना झपटी करना शुरू कर दी। इसके बाद जबरन उतार का सामान लेकर चले गए। बैग...