कौशाम्बी, सितम्बर 4 -- मंझनपुर, संवाददाता सरायअकिल बाजार में गुरुवार की दोपहर को मामूली बात को लेकर दबंगों ने युवक को बेरहमी से भरी बाजार में पीटा। प्रधान प्रतिनिधि और उसके गुर्गों ने लाठी-डंडा से युवक को बेरहमी से पीटा। इससे वह बेसुध हो गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घायल को सीएचसी से एसआरएन के लिए रेफर कर दिया गया है। सरायअकिल के खरसेन का पुरवा निवासी छोटू गुरुवार को अपने साथी के साथ फकीराबाद चौराहा पर खीरा बेचने आया था। खीरा बेचने के बाद वह साइकिल से वापस जा रहा था। इसी दौरान दुकान से बाहर निकलने के दौरान किशुनपुर अम्बारी के मोईन अहमद से शरीर टच हो जाने पर कहासुनी हो गई। मोईन अहमद ने गाली-गलौज किया तो छोटू ने विरोध किया। इस पर मोईन अहमद ने अपने बेटे सद्दाम हुसैन प्रधान प्रतिनिधि को फोन क...