कौशाम्बी, सितम्बर 8 -- मंझनपुर, संवाददाता। आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन ने सोमवारक को छापामारी की। टीम ने सरायअकिल के बेनीराम कटरा व मंझनपुर में डेयरी उत्पाद के नमूने लिए। जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा आगामी नवरात्र, दशहरा पर्व के दौरान मिलावटी मिष्ठान, दुग्ध के सामान व व्रत के सामानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन टीम को दे रखा है। उनके निर्देश के क्रम में सोमवार को सराय अकिल, मंझनपुर बाजारों से दूध के नमूने संग्रहीत किए गए। सरायअकिल के बेनीराम कटरा स्थित नादूल डेयरी से फुल क्रीम दूध, टॉन्ड दूध, मिक्स दूध, सप्रेटा दूध का नमूना लिया गया। इसी तरह मंझनपुर के शिव...