आगरा, अगस्त 7 -- सराफा को छोड़ने की एवज में लाखों रुपये वसूलने के मामले में आरोपी दोनों सिपाहियों को पटियाली कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को दोनों सिपाहियों को भ्रष्टचार निवारण कोर्ट मेरठ में पेश करने के लिए पुलिस टीम ले गई। वहीं इस मामले में दर्ज रिपोर्ट में थाना प्रभारी पटियाली और सहावर के व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष को भी नामजद किया गया है। केस की विवेचना पटियाली सीओ को सौंपी गई है। वहीं दूसरी विभागीय जांच अपर पुलिस अधीक्षक को दी गई है। पांच लाख की मांग कर साढ़े तीन लाख रुपये वसूलने के मामले में दर्ज रिपोर्ट में आरोपी सिपाही पवन कुमार एवं सोवरन सिंह को पटियाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पुलिस टीम मेरठ कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई। इस मामले में मंगलवार को दर्ज हुई रिपोर्ट में सराफा अजय वर्मा ने रिपो...