पीलीभीत, नवम्बर 8 -- सराफ कारोबारी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र का निवासी है पीड़ित व्यापारी बीसलपुर,संवाददाता। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दुबे निवासी राजीव नाथ अग्रवाल ने कोतवाली बीसलपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उनकी बीसलपुर में ईदगाह चौराहे पर सराफ की दुकान है। वर्ष 2017-18 के पास ग्राम नागपुर अकोला, थाना बीसलपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र भोलानाथ आया और सुअर फार्म खोलने की बात कह कर निश्चित मुनाफे का आश्वासन दिया। जिस पर उसने सुनील को दो लाख रुपये दे दिए और उसने काम शुरू कर दिया। उसने एक वर्ष के अंदर 30 से 40 लाख रुपये लेकर दो से तीन लाख रुपये का मुनाफा दर्शाकर वापस भी कर दिए। सुनील ने वर्ष 2019 में सूअर की खरीद बिक्री बंद कर दी। फरवरी 2023 से पुनः सुनील ने काम करने के बाद दो बार ...