मैनपुरी, मई 12 -- करहल कस्बे के सराफा व्यापारी को पीटने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ डकैती, मारपीट आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद शाम को पीड़ित कलक्ट्रेट पर एसपी ग्रामीण से मिलने पहुंचे। पीड़ित ने सीओ करहल पर धमकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुकदमे में मोबाइल छीनने संबंधी धारा बढ़ाई जाए। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पर उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी गई। करहल के मोहल्ला काजी निवासी सराफ श्याम जीवन के साथ रुपये लेनदेन के विवाद में रविवार की शाम आरोपियों ने मारपीट की थी। सराफ की ओर से दुकान में घुसकर जेवर लूटने व अपहरण की कोशिश करने का आरोप लगाया था। सराफ का कहना है कि वह दुकान पर थे। तभी अलका यादव, कुसमा यादव निवासी सिनेमा रोड, विवेक यादव निवासी नगला आनंद, अंकित यादव, अनुज यादव नि...