मैनपुरी, जून 29 -- मैनपुरी के सराफ के यहां चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए निकले दो बदमाशों से एलाऊ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और उपचार के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया। पकड़े गए बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है। पुलिस को इस सफलता के लिए एसपी ने 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है। यह बदमाश मैनपुरी में एक सराफ के यहां चोरी करने के लिए जा रहे थे। शनिवार की देर रात हुई इस मुठभेड़ की खबर पाकर एसपी गणेश प्रसाद साहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी ने घटनास्थल का परीक्षण किया और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एलाऊ थाना प्रभारी अवनीश कुमार त्यागी को पुलिस मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। सूचना पर जागीर जाने...