बरेली, फरवरी 23 -- रिठौरा। रविवार की सुबह कस्बे के मेन बाजार में स्थित एक सराफा व्यापारी की दुकान से टप्पेबाज दंपती लगभग 25 ग्राम सोने के जेवरात लेकर गायब हो गए। चोरी गए जेवरात की कीमत करीब सवा दो लाख रुपये बताई गई है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने बाजार और कस्बे में काफी देर तक दंपती की तलाश में अभियान चलाया लेकिन उनका कोई पता नही चला। कस्बे के मोहल्ला कुर्मियान निवासी टोनी गुप्ता की कस्बे में पीलीभीत रोड पर टोनी ज्वेलर्स के नाम से सराफ की दुकान है। टोनी ने बताया कि शनिवार को वे कुंभ नहाने गए थे। रविवार को उनके पिता जगदीश गुप्ता और उनका नौकर दुकान पर बैठे थे। सुबह करीब ग्यारह बजे एक अज्ञात दंपत्ति उनकी दुकान पर आए और सोने के टॉप्स दिखाने को कहा। जगदीश गुप्ता ने उन्हें टॉप्स दिखाए। इतने में दंपत्ति ने सोने की चेन दिखाने क...