मैनपुरी, नवम्बर 27 -- एक बार फिर शहर की पुलिस को चोरों ने बड़ी चुनौती दी है। शहर के गोला बाजार स्थित सराफ की दुकान का शटर तोड़कर चोर लाखों के सोने चांदी की आभूषण चुरा ले गए। सुबह घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। शहर निवासी आशीष वर्मा गोला बाजार में एमपी ज्वेलर्स के नाम से सराफ की दुकान चलाते हैं। बुधवार की शाम उन्होंने दुकान बंद की और घर चले गए। गुरुवार की सुबह परचून की दुकान करने वाले पड़ोसी ने उन्हें जानकारी दी कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। वह सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे और दुकान के अंदर देखा तो दुकान में रखी अलमारी टूटी हुई थी। उसमें रखे 20 ग्राम सोने के और ढाई किलो चांदी के आभूषण गायब थे। दुकान में चोरी की खबर पाकर आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। चोरी से नाराज लोग सिविल ला...