मैनपुरी, जनवरी 21 -- कस्बा औंछा स्थित सराफे की दो दुकानों से सोने चांदी के आभूषण और नकदी चोरी करने वाले हाथरस के गैंग के एक और चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की कार से सोने चांदी के आभूषण और 95 हजार की नकदी बरामद की गई है। आरोपी मैनपुरी में अपनी जमानत कराने के लिए आया था। लेकिन मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया गया। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास ने इस सफलता की जानकारी देते हुए बताया कि 14 दिसंबर की रात कस्बा औंछा निवासी मनोज वर्मा की दुकान से 200 ग्राम सोने और 20 किलो चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए थे। चोरों ने यहीं से विपिन वर्मा की दुकान से 120 ग्राम सोने के और 12 किलो चांदी के आभूषणों के साथ ढाई लाख रुपये की नकदी भी चुरा ली थी। इस घटना में पुलिस ने पिछले दिनों एक आरोपी राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार करके जेल भे...