मेरठ, जुलाई 19 -- कचहरी काम से गए सराफ कारोबारी के मकान में घुसकर एक युवती समेत दो युवकों ने मारपीट तोड़फोड़ कर डाली। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर तीनों हमलावारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सराफा बाजार नील गली निवासी सराफ चांद ने देहली गेट थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि बीते गुरुवार को वह किसी कार्य से कचहरी गए थे। वहां से लौटते समय बाजार में काफी समय लग गया। रात करीब नौ बजे पहुंचे तो घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। उनकी पत्नी ने बताया कि बताया कि हमारे कर्मचारी राजा की चचेरी बहन पूनम और उसका भाई विशाल निवाासी शिव शक्तिनगर थाना ब्रह्मपुरी और ममीरा खान निवासी कोटला देहली गेट आए थे। इन लोगों ने घर के स...