एटा, नवम्बर 26 -- सराफा से गिरवी रखे हाथफूल और हजारों की नकदी जेबकतरों ने साफ कर दी। टावर पूछने के बहाने बैठे जेबकतरों ने घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने गिरवी रखे हथफूल को छुड़ाया था। पीड़ित ने अज्ञात दो आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना अवागढ़ के गांव नरौरा निवासी रामविलास सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वर्तमान में मोहल्ला यादव नगर अवागढ़ में रहते है। बताया कि जगदीश चन्द्र के पास सोने का हथफूल गिरवी रखा था। 24 नवंबर को उन्होंने गिरवी रखे सोने के हथफूल को छुड़ाया और जेब में रख लिया था। जेब में हथफूल के अलावा 20 हजार रुपये भी रखे हुए थे। मैन बाजार की तरफ बढ़े। दो अज्ञात आरोपी आए और बाइक रूकवा ली। पीड़ित से कहा कि टावर के लिए जगह दिखवा दो। पीड़ित ने दोनों को बाइक पर बैठा लिया और कोडरा रोड की तरफ गए। इसी दौरान आरोपियों न...