मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतीय सराफा संघ पुरानी बाजार स्थित गणपति पूजा स्थल पर को सोमवार को 11 किलो लड्डू से भोग लगाया। संघ के अध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद व महामंत्री विश्वजीत कुमार ने गणपति की पूजा-अर्चना कर जिले के लोगों की सुख, समृद्धि व शांति की कामना की। इस मौके पर उपाध्यक्ष मंजीत कुमार, दीपक कुमार, सुजीत चौधरी, शेखर कुमार, प्रेम कुमार सोनी, धर्मनाथ प्रसाद, अभय कुमार सिंह समेत संघ के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...