गोरखपुर, अगस्त 31 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता राजघाट क्षेत्र के सराफा व्यापारी के बेटे से व्हाट्सएप मैसेज भेजकर 3 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। मैसेज भेजने वाले बदमाश ने रुपये देने से इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दी है। सराफा व्यापारी ने राजघाट थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। राजघाट थाने की पुलिस व्हाट्सएप नंबर की जांच में जुट गई है। राजघाट क्षेत्र के बसंतपुर निवासी सराफा व्यापारी महेश वर्मा ने राजघाट थाने में तहरीर दी है। महेश वर्मा सराफा मंडल के महामंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने पुलिस को बताया बताया कि बड़े बेटे 25 वर्षीय सिद्धांत वर्मा के मोबाइल पर शनिवार को दोपहर में 12:10 बजे अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया। मैसेज में धमकी देते हुए 3 लाख रुपये हर हाल में 2 घंटे के अंदर दो बजे तक देने की ...