झांसी, नवम्बर 16 -- झांसी। झांसी में नामचीन सराफा कारोबारी के बेटे ने शराफत की हदें तोड़ डाली। नशे में इलाहाबाद बैंक चौराहा स्थित एक बार रेस्टोरेंट में काम करने वाली कर्मी के साथ अभद्रता की। जबरन उसे गले लगाकर चूम लिया। वहीं पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। किसी ने इसे वॉयरल कर दिया। हालांकि आपका अपना 'हिन्दुस्तान' ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आरोपी का नाम अमन अग्रवाल बताया जा रहा है और मामला नबाबाद थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना सामने आने पर हड़कंप मच गया। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की थी। जिसमें बताया था कि वह इलाहाबाद बैंक चौराहा व रेलवे स्टेशन रोड पर एक बार में काम करती है। बीते रोज अमन अग्रवाल नशे की हालत में आया है और उसके साथ...