पीलीभीत, नवम्बर 3 -- सूचना पर सीओ सिटी,कोतवाल समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा पति बेचने आ गया था जेवरात,सूचना पर पहुंची पत्नी को देखकर भागने पर मचा शोर पीलीभीत,संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के सराफा बाजार में सोमवार दोपहर दो बजे एक महिला स्कूटी से आई। महिला स्कूटी से उतरकर थोड़ा आगे बढ़ी। इसके बाद बाइक सवार युवक को देखकर महिला ने जेवर लेकर भागने का शोर मचाते हुए पकड़ने को कहा। यह देखकर कुछ लोग शोर मचाते हुए महिला के साथ-साथ युवक के पीछे दौड़े। लोगों ने युवक को लाल रोड पर पकड़ लिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। जानकारी करने पर पता चला कि भागने वाला युवक महिला का पति है। महिला पिछले काफी समय से अपने पति से अलग रह रही है। महिला का पति उसके जेवर बेचने के लिए एक सुनार की दुकान पर आया था। इसकी भनक महिला को लग गई और वह भी वहां पहुं...