लखनऊ, जुलाई 30 -- फोटो लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण से मुलाकात की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की प्रत्येक माह प्रत्येक जनपद बैठक सुनिश्चित की जाए। सराफा बाजारों में विशेष सुरक्षा और पुलिस गश्त की व्यवस्था हो। बाजार से हटा अतिक्रमण दोबारा न लगे। इसके लिए संबंधित थाने की जिम्मेदारी सुनिश्चित हो। प्रदेश स्तर पर व्यापारी और पुलिस का बेहतर तालमेल सामंजस्य और संवाद हो इसके लिए बैठक का आयोजन किया जाए। इस दौरान संगठन के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदीप अग्रवाल, आकाश गौतम, अश्वन वर्मा, राजीव अरोड़ा, संजय निधि अग्रवाल सहित कई व्यापारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...