फिरोजाबाद, जनवरी 30 -- शिकोहाबाद के मंगलवार की रात सराफा बाजार में होने वाली वारदात पुलिस की सजगता से बच गई। देर रात आभूषण बाजार में संदिग्धों के होने की जानकारी पर पुलिस पहुंची तो बदमाश नौशहरा की तरफ भागने लगे। दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए तो एक मौके से फरार हो गया। मंगलवार की रात में शिकोहाबाद पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बगैर नंबर की स्पलेंडर बाइक सवार तीन संदिग्ध आभूषण बाजार में हैं। मुंह पर कपड़ा बांध कर यह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। खबर मिलते ही पुलिस की टीम बदमाशों को दबोचने के लिए सराफा बाजार पहुंच गई। पुलिस फोर्स को देखकर बाइक सवार तीन बदमाश सराफा मार्केट से होते हुए नौशहरा की तरफ भागने लगे। बदमाशों के भागते ही पुलिस फोर्स ने उनका पीछा करना शुरू कर दिय...