औरैया, नवम्बर 30 -- औरैया। स्थानीय थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर सराफा बाजार के पास हुए सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक इलाज के बाद एक को सैफई रेफर कर दिया गया है। दिलालपुर निवासी 18 वर्षीय शिवम राजपूत अपनी बहन की 3 दिसंबर को होने वाली शादी के लिए खरीददारी करने एरवाकटरा के सराफा बाजार आ रहा था। उसी समय जनपद मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के गांव शमशेरगंज निवासी 24 वर्षीय पवन रुरुगंज से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही दोनों बाइक सवार ऐरवा कुईली निवासी रामकिशोर स्वर्णकार की दुकान के पास पहुंचे, अचानक उनकी बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एरवाकटरा पहुंचाया, जहां प्राथमिक...