प्रयागराज, मई 31 -- शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की अव्यवस्था ने व्यापारियों और कार्यालयों की परेशानी बढ़ा दी है। चौक स्थित सराफा बाजार और सिविल लाइंस जैसे इलाकों में लगातार ट्रिपिंग, वोल्टेज फ्लकचुएशन और घंटों बिजली गुल रहने से न केवल कारोबार प्रभावित हो रहा है, बल्कि दफ्तरों में भी काम बाधित हो रहा है। चौक के सराफा बाजार में बीते एक पखवारे से हर शाम पांच बजे के बाद बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। इससे दो दर्जन से अधिक दुकानों में अंधेरा छा जाता है और ग्राहक नहीं आ पाते। व्यापारियों का कहना है कि प्रतिदिन शाम से रात तक बिजली नहीं रहती, जिससे कारोबार लगभग ठप हो गया है। मो. अली पार्क उपकेंद्र पर शिकायत करने पर कर्मचारी हर बार यही कहते हैं कि 10 मिनट में बिजली आ जाएगी, लेकिन असल में आपूर्ति रात नौ बजे के बाद ही बहाल ...