कानपुर, नवम्बर 2 -- कानपुर। नगर निगम ने शहर में सड़कों के ऊपर और फुटपाथों पर लगे अवैध विज्ञापन पटों के खिलाफ सघन अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में गुमटी की एक सराफा फर्म और मैकरॉबर्टगंज के कैफे को नोटिस जारी करते हुए उन पर 10-10 लाख का जुर्माना लगाया। जुर्माने की यह राशि दोनों को नगर निगम के खाते में जमा करने के आदेश दिए गए हैं। नगर निगम के विज्ञापन प्रभारी द्वारा पहला नोटिस गुमटी के दुर्गा ज्वैलर्स एंड बैंकर्स को जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि नगर निगम से बिना की अनुमति या एनओसी के फर्म द्वारा रोड क्रॉस बैनर लगाए गए हैं। इन बैनरों को हटाया जाए और निर्धारित समयावधि में बैनर के जरिए विज्ञापन के इस्तेमाल के लिए निर्धारित शुल्क के रूप में 10 लाख रुपये जमा करें। वहीं मैकरॉबर्टगंज स्थित वामी'स कैफे को जारी नोटिस में क्योस्क और बिल बो...