एटा, जून 11 -- तीन दिन पहले सराफा कारोबारी की दुकान से 19 ग्राम सोने के कुंडल चोरी कर ले जाने वाली तीन महिलाओं में से एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी महिला से 40 हजार की नगदी बरामद की है। कोतवाली प्रभारी डॉ. सुधीर राघव के अनुसार 7 जून को शेरगंज निवासी सर्राफा कारोबारी राजेश कुमार पुत्र रामभरोंसे लाल की दुकान से तीन महिलाओं ने 19 ग्राम सोने के 6 जोड़ी टॉपस चोरी कर ले गई थी। सीसीटीवी फुटेज से महिलाओं की पहचान की गई थी। इसमें से एक महिला सुषमा पत्नी विजय पाल निवासी मोहल्ला बनारसी दास थाने के पीछे औरैया से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार महिला के पास से Rs.40000 की नगदी बरामद की गई आरोपित महिला आरोपित महिला पर अन्य जनपदों के दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...