मऊ, अक्टूबर 14 -- घोसी। कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोतवाली में सर्राफा व्यवसायियों की बैठक हुई। जिसमें सीओ ने सुरक्षा को लेकर उच्च गुणवत्ता का सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं सभी क्षेत्रीय अधिकारियों का मोबाइल नंबर अंकित करने का निर्देश दिया। क्षेत्राधिकारी ने सर्राफा व्यवसाइयों से कहा कि आप सभी सुरक्षा के प्रति सजग रहते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाए। जिसमें दो कैमरे सड़क की तरफ हों, कैमरे को इन्वर्टर से 24 घंटे संचालित करें। सर्राफा व्यवसायों को एक वाट्स एप ग्रुप में अपनी समस्याएं प्रस्तुत करने को कहा। संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने और किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सभी स्थानों पर क्षेत्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का नंबर अंकित करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में उपस्थित अधिक...