सुल्तानपुर, फरवरी 19 -- सुलतानपुर, संवाददाता छह माह पूर्व चौक में हुए सराफा डकैती कांड में फरार आरोपियों अरबाज और फुरकान ने गुजरात के सूरत जिले की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। सीजेएम कोर्ट ने आरोपियों को रिमांड के लिए जेल से तलब किया है। कोतवाली नगर के चौक ठठेरी बाजार में भरत जी सोनी की ज्वैलरी की दुकान में बीते साल 28 अगस्त को आरोपियों ने दिनदहाड़े डकैती डाली थी। रायबरेली जेल में निरुद्ध विपिन सिंह के साथ आरोपी विनय शुक्ल, अरविंद यादव, विवेक सिंह, दुर्गेश प्रताप सिंह, सचिन सिंह, पुष्पेंद्र, त्रिभुवन कोरी, अंकित यादव और अजय यादव पर पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया। जबकि अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के निवासी आरोपी अरबाज और फुरकान की गिरफ्तारी नहीं हो सकी जिनके खिलाफ विवेचना प्रचलित होने की बात पुलिस ने कही थी। इस बीच फरार आरोपियों ने डक...