प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर की सराफा गली में एक दुकान से गुरुवार शाम उचक्का खरीदारी के बहाने सोने की दो चेन लेकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया तो वह दिख गया। पुलिस पूरे शहर में उसकी तलाश करती रही। नगर कोतवाली के जेलरोड निवासी जगनारायण के बेटे विशाल सोनी की चौक के पास सराफा गली में आभूषण के डिब्बे की दुकान है। गुरुवार शाम करीब छह बजे एक युवक उसके पास पहुंचकर चेन खरीदने की बात करने लगा। विशाल के कहने पर दुकान में मौजूद उसका भाई विवेक करीब की दुकान से 6 और 7 ग्राम की सोने की दो चेन उसे देखने के लिए ले गया। उसे देखने के बाद युवक ने दूसरी मांगी तो वह फिर लेने चला गया। तब तक मौका पाकर युवक दोनों चेन लेकर भाग निकला। विवेक दूसरी चेन लेकर पहुंचा तो पता चला ...