अंबेडकर नगर, अगस्त 4 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बरियावन बाजार में चोरों ने सर्राफा की दुकान से चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान के शटर का ताला खोलकर लगभग 10 लाख रुपए नकद और 400 ग्राम सोने और 3.50 किलो चांदी के आभूषण को पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानगढ़ निवासी सौरभ पुत्र कन्हैया लाल की बरियावन बाजार में हीरालाल कन्हैयालाल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। प्रतिदिन की तरह शनिवार को दुकान बंद कर अपने घर चले गए। रविवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे देखा शटर का ताला खुला हुआ था। अंदर घुसे तो दुकान के लॉकर में रखे 400 ग्राम सोने और 3.50 किलो चांदी के आभूषण और लगभग 10 लख रुपए नकदी गायब थी। यह नजारा देख उनके होश उड़ गए। चोरी की सूचना मिलते ही बा...