आगरा, मई 25 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के बारहद्वारी पर संचालित एक सराफा की दुकान से महिलाओं ने दो किग्रा वजन की चांदी की पाजेब से भरा डिब्बा पार कर दिया। सीसीटीवी में फुटेज देखने बाद व्यापारी को चोरी की जानकारी हुई। उसने फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शहर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में रमेशचंद्र अग्रवाल पुत्र छेदा लाल अग्रवाल निवासी मोहल्ला नाथूराम कासगंज ने बताया है कि शहर के बारहद्वारी पर उनकी रमेशचंद्र छेदा लाल अग्रवाल के नाम से सराफा की दुकान है। गत 13 मई की शाम छह बजे करीब उसकी दुकान पर दो महिलाएं बुर्का पहने हुए व किशोरियों के साथ आईं। तोड़ियां खरीदने की मांग रखी। इस पर उसने तोड़ियों का बॉक्स महिलाओं के पास रख दिया। आरोप है कि इन्हीं महिलाओं ने तोड़ियों का पू...