बस्ती, जुलाई 21 -- हर्रैया, हिन्दुस्तान संवाद। हर्रैया थानाक्षेत्र के चेफवा बाजार स्थित रजवापुर में शनिवार रात चोर ने सोने चांदी की दुकान को निशाना बनाया। यहां से चोर सोने चांदी के गहनों की चोरी की और दुकान में आग लगा दिया। रविवार को भोर में पड़ोसी दुकानदार दुकान से धुंआ निकलते देखा तो पास में गए। वहां पर दुकान के दरवाजे की कुंडी टूटा देख दुकान मालिक को सूचना दी। पीड़ित ने हर्रैया पुलिस को बताया। मौके पर पहुंची हर्रैया पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। हर्रैया थानाक्षेत्र के चेफवा बाजार (रजवापुर) में महेश कुमार सोनी पुत्र दशरथ प्रसाद सोनी निवासी जगदीशपुर थाना परशुरामपुर की दुकान है। हर्रैया पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि उन्होंने चेफवा बाजार रजवापुर में अपनी सोने चांदी की दुकान को शनिवार शाम छह बजे प्रतिदिन की तरह बंद किया। द...