औरैया, जनवरी 8 -- औरैया, संवाददाता। कुदरकोट थाना क्षेत्र में सालाना की दुकान से आभूषण चोरी की वारदात में वांछित तीन बदमाशों को पुलिस ने गुरुवार तड़के मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस और बदमाशों में कई राउंड फायरिंग हुई। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिनको पुलिस ने घायल अवस्था में पकड़ा जबकि तीसरा बदमाश बिना चोट के दबोच लिया गया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल कार, असलहे, कारतूस और चोरी के आभूषण बरामद किए हैं। घटना थाना कुदरकोट में दर्ज मु0अ0सं0 03/26 धारा 305(1)/331(4) बीएनएस से जुड़ी है। चोरी का मामला 2 जनवरी को तब सामने आया था, जब ज्वैलर्स दुकान संचालक दिनेश कुमार ने दुकान से आभूषण चोरी की तहरीर दी थी। इसकी गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर तीन टीमों को खुलासे में लगाया था। गुरु...