झांसी, नवम्बर 30 -- झांसी संवाददाता। झांसी के सराफा बाजार में कई बांग्लादेशी कारीगरों के काम करने की जानकारी मिली है। ये मुद्दे तब सामने आए जब प्रशासन ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों, विशेषकर बांग्लादेशियों की पहचान करने के लिए अभियान शुरू किया। दिल्ली धमाकों के बाद इस मामले में और सख्ती के साथ सघन एवं गंभीर तरीके से कार्रवाई की जा रही है। एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि प्रशासन को इनपुट मिले थे कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से यहां में रह रहे हैं और उन्होंने जाली पहचान पत्र बनवा लिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद, झांसी पुलिस और स्थानीय खुफिया इकाई ने इन घुसपैठियों का पता लगाने के लिए एक सत्यापन अभियान शुरू किया है, जिसमें नगर निगम के आउटसोर्स कर्मचारियों की सूची भी शामिल है। बता दें पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पहले भी फर...