कानपुर, जून 17 -- यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गोविंदनगर के सराफा कारोबारी अनिल कुमार गुप्ता पर गोली चलवाकर 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपित के पास से तमंचा भी बरामद किया है। हालांकि कार्रवाई के दौरान आरोपित का साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस उसी तलाश कर रही है। क्यू ब्लाक गोविंदनगर के रहने वाले अनिल कुमार गुप्ता की बिल्हौर में सेठ रामकुमार गुप्ता ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। आठ जून की रात वह बिल्हौर से घर लौटे, तभी पीछा करते हुए आए अपाचे सवार लुटेरों ने उन पर गोली चलाई थी। हालांकि उन दौरान वह कार की डिग्गी से सामान निकाल रहे थे तो उन्हें सिर्फ धमाका ही सुनाई दिया। उन पर हुए हमले की जान...