आगरा, जुलाई 12 -- शहर के सर्राफा कारोबारी शुभम सोलंकी के साथ गत वर्ष दिसंबर माह में हुई 21.86 लाख रूपये की साइबर ठगी की उच्चस्तरीय जांच की मांग सराफा कारोबारियों ने की है। शुभम के दो खातों से साइबर ठगी के लिए यह धनराशि निकाली गई थी। जिसमें से सिर्फ चार लाख रूपये ही उनके खाते में वापस आ सके हैं। सराफा कारोबारियों ने इस संबंध में एसडीएम कासगंज संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा है। शुक्रवार को सराफा कारोबारी शुभम सोलंकी ने बताया कि गत वर्ष दिसंबर माह में साइबर ठगों ने उनके दो खातों से 59786 व 2127069 रूपये निकाल लिए। उन्होंने पुलिस के आलाधिकारियों से शिकायत की लेकिन सात माह बाद भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई। शुभम की निजी पहल पर आरबीआई प्रक्रिया के माध्यम से चार लाख रूपये की धनराशि उनके खाते में वापस आई है। उन्होंने इस संबंध में उत्तर प्रदे...