प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 19 -- कुंडा, संवाददाता। सोने-चांदी के जेवरात खरीदने को दिखाने के बहाने लाखों रुपये के जेवरातों की ठगी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। मामले के आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने को टीम गठित की गई है। नगर पंचायत कुंडा के मेन चौराहा निवासी अखिलेश केसरवानी सराफा कारोबारी हैं। वह 18 नवंबर को अपनी दुकान पर बैठे थे तभी करीब एक बजे एक व्यक्ति दुकान पर पहुंचा। चांदी के चार गिलास दिखाने को लिया, फिर अज्ञात युवक को देकर अपने परिचित शोएब के पास ले जाने को कहा। गिलास देखने के बाद चांदी के पांच जोड़ी पायल भी उसी दुकान पर ले गए, थोड़ी देर में पायल वापस कर सोने की अंगूठी, चेन आदि दिखाने को कहा। उसने सोने की चेन, अंगूठी, आदि सामान डिब्बे में रखकर अपने सेल्समैन राम किशोर पाल के साथ भेजा। उन लोगों ने दो अंगूठी पसंद...