मेरठ, नवम्बर 1 -- यूपी के मेरठ में सराफा कारोबारी संग खेला हो गया। जेवरात बनाने के लिए कारोबारी ने 22 लाख का सोना बंगाली कारीगर जीजा साले को दिया था, जिसे लेकर दोनों फरार हो गए। ठठेरबाड़ा निवासी पीड़ित सर्राफ ने शनिवार को थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम को आरोपियों की तलाश में पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा है। कोतवाली इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि ठठेरबाड़ा निवासी सर्राफा व्यापारी तारापाड़ा मंडल ने बताया कि वह मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और मेरठ के शहर सराफ बाजार में व्यापार करते हैं। 21 जून को जिला मिदनापुर निवासी अनूप मंडल को उन्होंने 81 ग्राम सोना आभूषण बनाने के लिए दिया था। अनूप के साले राजू को भी 90 ग्राम सोना आभूषण बनाने के लिए दिया था। इससे पहले अनूप 50 ग्राम सोना पहले ही ले चुक...