झांसी, नवम्बर 21 -- झांसी। कोतवाली इलाके के सराफा बाजार में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने ज्वेलरी शोरूम पर छापे की कार्रवाई की। छापे की भनक लगते ही क्षेत्र में खलबली का माहौल बन गया। यहां पर खुद को ग्राहक बताकर पहुंचे अधिकारियों ने जब संचालक को छापे की जानकारी दी तो उसके भी होश फाख्ता हो गए। शुक्रवार को करीब ढाई बजे हुई इस कार्रवाई में मारा। जीएसटी दल के अधिकारी जयप्रकाश अग्रवाल के शोरूम पहुंचे और दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पूरा मामला जीएसटी में हेरफेर और कर अपवंचन का बताया जा रहा है। देर शाम तक अधिकारियों के साथ टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी रही। छापे के दौरान शोरूम के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे जांच के समय कोई बाहरी व्यक्ति अंदर न जा सके। टीम शोरूम से लेकर सभी लेन-देन और रिकॉर्ड से जुड़े दस्तावेजों की छानबीन कर रही है। वह...