प्रयागराज, जनवरी 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एक महीने के अंदर दो सराफा कारोबारियों से तमंचे के बल पर लाखों रुपये मूल्य के जेवरात लूटने वाले गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने बुधवार की रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पैर में गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को सीएचसी करछना भर्ती कराया गया। वहीं एक पुलिसकर्मी भी आपाधापी में गिरकर चोटिल हो गया। हालांकि, गिरोह के दो अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाते हुए बाइक छोड़कर फरार हो गए। गिरफ्तार बदमाशों के पास से चांदी के आभूषण, दो बाइक, एक देशी तमंचा, एक देशी पिस्टल समेत कारतूस बरामद किया गया है। एसीपी करछना सुनील सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को स्कूटी सवार महिला सर्राफ कविता विश्वकर्मा के साथ तेवरिया की पुलिया के समीप बदमाशों ने चांदी के जेवरात और नगदी लूट लिया था। वहीं, 22 दिसंबर 2025 को मझुआ नहर के पा...