औरैया, जनवरी 16 -- औरैया, संवाददाता। लेडीज मार्केट स्थित किराये के मकान में सराफा कारीगर की नृसंश हत्या के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बालअपचारी को अभिरक्षा में लिया गया है। बालअपचारी की बहन की शादी के लिए मृतक को 3 लाख 50 हजार रुपये जेवर बनवाने के लिए दिए गए थे। लेकिन उसने न जेवर बनाकर दिए और न ही रुपये वापस कर रहा था। इसी रकम को लेकर विवाद हुआ और इसी के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना 14 जनवरी की थी। लेडीज मार्केट में किराये के मकान में रहने वाले पश्चिम बंगाल निवासी सराफा कारीगर शहदुल्ला का शव संदिग्ध हालात में मिला था। घटनास्थल से आलाकत्ल चाकू व लोहे का मूसल बरामद हुआ था। तहरीर पर कोतवाली औरैया में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के नि...