एटा, मई 18 -- सराय अगहत। रविवार को सर्राफा कमेटी, व्यापारियों ने एक बैंक वाली गली में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर, एसएसचओ निर्दोश सिंह सेंगर, एसओ रीतेश ठाकुर, कसबा इंचार्ज पारस त्यागी को सम्मानित किया गया। व्यापारियों ने माला पहनाकर, शॉल उडाकर सम्मानित किया। सर्राफा कमेटी सराय अगहत के प्रबंधक मनोज वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले नगर के कुछ व्यापारियों को गैर जिले की पुलिस बगैर थाना पुलिस की जानकारी दिए पकड़ ले गई थी। जिस पर एक्शन लेते हुए थानाध्यक्ष नयागांव रीतेश ठाकुर ने सभी व्यापारियों को निर्दोष साबित करते हुए सकुशल वापस सराय अगहत लेकर आए। जिसके बाद थाना नयागांव पुलिस की काफी तारीफ हुआ। इसी उपलक्ष्य में व्यापारियों ने कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन भानू कुमार जैन ने किया। इस मौके पर सर्राफा कमेट...