बाराबंकी, जून 24 -- सूरतगंज। सरकार की तरफ से सर्व शिक्षा अभियान पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाने के बाद सरकारी मंशा सफल होती नजर नहीं आ रही है। नया शिक्षा सत्र का एक सप्ताह बीत गया है। लेकिन परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में कहीं ताला लटक रहे है, तो कहीं शिक्षक गायब रहते हैं। हालत यह है कि विद्यालय में विभागीय उदासीनता के चलते हर साल छात्रों की संख्या घटती जा रही है। ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरांय गौरा में मंगलवार को पूरा दिन विद्यालय में ताला लटकता रहा। जब तक विद्यालय में बच्चे नहीं आ रहे हैं, तब तक शिक्षक भी विद्यालय खोलना उचित नहीं समझते हैं। जबकि यहां प्रधानाध्यापक प्रीति तिवारी, सहायक अध्यापक रंजीत भारती, शिक्षामित्र नागेन्द्र कुमार व संजू सिंह की तैनाती है। हैरत की बात यह है कि चार शिक्षकों की तैनाती होने के बावजूद भी...