गुमला, जुलाई 18 -- घाघरा, प्रतिनिधि। झारखण्ड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा आयोजित राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024-25 में घाघरा प्रखंड के रामवि सरांगो के कुल सात छात्र -छात्राओं ने सफलता अर्जित की है। सफलता हासिल करने वालों में सरजुन उरांव, महेश उरांव, सुषमा कुमारी,समीरा कुमारी,शिवानी कुमारी,सनम कुमारी एवम सिमरन कुमारी शामिल है। बता दें कि उक्त परीक्षा में गुमला जिला से कुल 33 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। जिसमें 7 छात्र रा.म.वि. सरांगो के हैं।विद्यालय के छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय के एचएम सदय प्रताप जायसवाल, शिक्षक बंधन लकड़ा, राजेन्द्र भगत,अरुण महतो,सुजीत कुमार साहू,पुष्पा कुमारी,पूनम कुमारी,संकुल साधन सेवी जितेंद्र सिंह विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रतींद्र भगत,उपाध्यक्ष सुमति कुमारी सहित अभिभावकों ने बधाई ...