गुड़गांव, अक्टूबर 12 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 के तहत नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) ने रविवार को सेक्टर-18, सरहोल गांव में एक विशेष स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय निवासियों को स्वच्छता के प्रति सक्रिय रूप से जोड़ना और सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त गुरुग्राम के निर्माण के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में नगर निगम गुरुग्राम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी और बुलंद आवाज़ वेलफेयर सोसाइटी की उपाध्यक्षा प्रिंका यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। दोनों अतिथियों ने उपस्थित नागरिकों, बच्चों और महिलाओं को स्वच्छता शपथ दिलाई। सभी ने अपने आस-पास सफाई बनाए रखने, कचरे का सही निपटान करने और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्प लिया। ...