मधुबनी, जून 1 -- बाबूबरही । दो परिवारों के खूनी रिश्तों ने शर्मसार कर दिया है और लोगों को सकते में डाल दिया है। जब अपने सरहोजीन और उनके दो मासूम बच्चों को लेकर जीजा फरार चल रहे हैं। जीजा दो बच्चे के पिता हैं और सरहोजीन भी दो बच्चों की मां है। बहू की सगी छोटी बहन छोटे देवर की पत्नी है। बहू और बेटी के मासूम बच्चों को लेकर पीड़ित बुजुर्ग दंपती 27 मई के दिन से ही परेशान हैं। बहू ससुराल से जोर जबरदस्ती से वापस मायके आई और तीन दिन बाद 30 मई को घटना को अंजाम दिया। तब दंपति बच्चों को उपलब्ध कराने की फरियाद लेकर शनिवार को थाने पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार, सरहोजीन के जीजा का सुसराल गांव में ही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...