हजारीबाग, जनवरी 21 -- हजारीबाग। रविवार को सरहुल मैदान स्थित मांझी थान, जाहेर थान में पांच दिवसीय चंपा दिशोम सोहराय महापर्व शुरू हो गया। ऑल संथाल स्टूडेंट यूनियन, आदिवासी संथाल समाज, आदिवासी केंद्रीय सरना समिति एवं आदिवासी छात्र संघ के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम शुरू किया गया। जिला नाइके विकास टुडू ने इस अवसर में कहा कि संथाल समुदाय इस दिन अपने ग्राम के ग्राम प्रधान मांझी हडाम, जोगवा, नायके प्राणिक एवं ग्रामीणों के साथ गोट पूजा करते हैं ग्राम की सुख शांति बना रहे। सोहराय महापर्व के शुभ अवसर पर आज युवाओं के लिए नृत्य संगीत प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी कोअपनी सांस्कृतिक विधि विधान की संपूर्ण ज्ञान अर्जित कराना है। साथ ही साथ तीर धनुष प्रतियोगिता भी की गई, एवं एथलीट दौड़ का कार्यक्रम का आयोजन भी किय...